राज्य सरकार ने चलाई कोरोना की कैंची, कर्मचारियों के DA-DR की बढ़ोतरी पर लगाई रोक | State government runs Corona scissors, ban on the increase of DA-DR of employees

राज्य सरकार ने चलाई कोरोना की कैंची, कर्मचारियों के DA-DR की बढ़ोतरी पर लगाई रोक

राज्य सरकार ने चलाई कोरोना की कैंची, कर्मचारियों के DA-DR की बढ़ोतरी पर लगाई रोक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 6, 2020/6:24 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते राजस्व को बड़ा नुकसान हुआ है। बिगड़ते अर्थव्यवस्था के हालातों के बीच अब दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों के डीए, डीआर में होने वाले खर्च में कटौती कर दिया हैं। सरकार के आदेश अनुसार जुलाई 2021 तक इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

Read More News: नृसिंह जयंती : रायपुर के बूढ़ेश्वर मंदिर में रोंगटे खड़ा कर देता है हिरण्यकश्यप संहार का सजी

बता दें कि कोरोना के कहर के चलते दिल्ली सरकार का रेवेन्यू अप्रैल में 3,000 करोड़ से घटकर 300 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। लगातार गिरते अर्थव्यवस्था को काबू करने पर सरकार अपने खर्च कम करने में लगी हुई है। वहीं रेवेन्यू बढ़ाने के लिए बड़े कदम भी उठा रही है।

Read More News: कायदे से बिकी शराब, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग- सैनिटाइजर का इंतजाम, कई 

बता दें कि सरकार ने शराब के दामों पर 70 फीसदी टैक्स बढ़ाया, पेट्रोल और डीजल पर भी वैट बढ़ाने का फैसला लिया था. इन फैसलों को भी रेवेन्यू बढ़ाने के लिए जरूरी बताया गया। वहीं अब सरकार कर्मचारियों के DA-DR की बढ़ोतरी पर रोक लगा दिया है।

Read More News: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी शराब दुकानें ! आधिकारिक पुष्टि नहीं

इस फैसले का असर करीब 2 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर पड़ेगा। इसके तहत सभी के डीए और डीआर में होने वाली बढ़ोतरी को जुलाई 2021 तक रोक दिया गया है। दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने सरकार के सभी विभागों, निगमों को एक आदेश जारी कर सभी प्रस्तावों को अस्थायी तौर पर निलंबित रखने के लिए कहा है। 30 जून तक approval के लिए वित्त विभाग को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा जाएगा, जब तक कि कोई ऐसी “गतिविधि या काम” न हो जिसे स्थगित नहीं किया जा सकता है।

Read More News: 70 फीसदी महंगी शराब लेकर हम केजरीवाल की मदद करने आए हैं, शराब के लिए लाइन में लगे शख्स