भोपाल । कोरोना काल में आई मंदी से उबरने के लिए जहां सप्ताहभर में पेट्रोल-डीजल करीब तीन-तीन रुपए महंगा कर दिया गया था, वहीं से मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक-एक रुपए का और अतिरिक्त कर लगा दिया है।
ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जताया अनुमान, प्रदेश में 1 दिन पहले पहुंच सकता है मानसून
कोरोना टैक्स के बाद भोपाल में शनिवार को पेट्रोल 82.34 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 72.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वाणिज्यिककर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस अतिरिक्त कर से सरकार के खजाने में सालभर में अतिरिक्त 570 करोड़ रु एकत्रित होंगे।
ये भी पढ़ें- महिलाकर्मी नहीं बेचेंगी शराब, विपक्ष की आपत्ति के बाद बैकफुट पर सरकार
आपको बता दें सितंबर 2019 में ही पेट्रोल-डीजल पर प्रदेश सरकार ने पांच फीसदी वैट बढ़ाया था, अतिरिक्त कर के रूप में सरकार पहले ही पेट्रोल पर साढ़े तीन रुपए और डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त कर वसूल रही है। कोरोना टैक्स के बाद अब पेट्रोल पर अतिरिक्त कर बढ़कर साढ़े चार रु जबकि डीजल पर बढ़कर तीन रु प्रति लीटर हो गया है।