भोपाल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) आज प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष पैकेज का ऐलान करने जा रहे हैं। सुबह साढ़े 11 बजे कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे सकते हैं। बता दें कि इस योजना को सरकार ने 31 मार्च 2021 से लागू किया है। लेकिन अब इसका प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
कैबिनेट की बैठक में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अस्थायी पदों को 2026 तक जारी रखने का प्रस्ताव, कोरोना काल में प्रभावित विक्रेताओं के लिए 60 करोड़ की राहत राशि का वितरण के आलवा बिजली की दरों में सब्सिडी को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। बता दें कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में इन 6 प्रस्तावों के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार होगा। वहीं उम्मीद है कि शिवराज कैबिनेट में इन प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।
Read More News: मंत्रीजी के उड़ गए होश, जब सब स्टेशन पहुंचते ही मिली शराब की बोतलें, कर्मचारियों को लगाई
सरकारी कर्मचारियों के लिए ऐसा है विशेष पैकेज
मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के लिए 4000 रुपए तक की विशेष नगद पैकेज योजना को मंजूरी देने जा रही है। योजना के तहत 12 हजार रुपये तक की खरीदारी करने पर प्रथम और दूसरी श्रेणी के कर्मचारियों को 4000 रुपये, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 3000 और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 2000 रुपये का विशेष नगद पैकेज दे रही है। इस योजना को सरकार ने 31 मार्च 2021 से लागू किया है। लेकिन अब इसका प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा।
Read More News: Exclusive: ट्रांसपोर्ट नगर बन गया पहेली, 12 साल, नगर निगम के 12 हाल, देखिए पूरी रिपोर्ट
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel