कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने साथ आए राज्य सरकार और सीआईआई, टीकाकरण के लिए लोगों को करेंगे प्रेरित | State government and CII came together to promote corona vaccination

कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने साथ आए राज्य सरकार और सीआईआई, टीकाकरण के लिए लोगों को करेंगे प्रेरित

कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने साथ आए राज्य सरकार और सीआईआई, टीकाकरण के लिए लोगों को करेंगे प्रेरित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : April 1, 2021/7:45 am IST

रायपुर। राज्य सरकार और CII दोनों कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने साथ आए हैं। अब सीआईआई सभी उद्योग जगत के जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा। 

पढ़ें- 11.31 बजे तक बंगाल में 37.42% , असम में 21.71% वोटिंग, बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं में फिर टकराव

आपको बता दें मुख्यमंत्री बघेल ने भी सभी सामाजिक प्रमुखों, समाज सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, व्यापारिक संस्थाओं और समाज के प्रबुद्ध लोगों को आमजन को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

पढ़ें- संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने CM भूपेश को बताया जनत..

1 अप्रैल यानी आज से 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी जारी की है। नीचे स्क्रॉल कर देख सकते हैं..   

Covid Vaccination Information A4 Size E-Pamplate_Vertical_New (1) by Abhishek Mishra on Scribd