प्रदेश के वित्तमंत्री हुए कोरोना संक्रमित, कोरोना मरीजों को घर पर ही मेडिकल किट देने के निर्देश | State Finance Minister becomes Corona infected, instructions to give medical kit to Corona patients at home

प्रदेश के वित्तमंत्री हुए कोरोना संक्रमित, कोरोना मरीजों को घर पर ही मेडिकल किट देने के निर्देश

प्रदेश के वित्तमंत्री हुए कोरोना संक्रमित, कोरोना मरीजों को घर पर ही मेडिकल किट देने के निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : April 18, 2021/9:42 am IST

भोपाल। प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इस बीच प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने संदेश में जनता से घर में ही सुरक्षित रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश की जनता को आज शाम 7 बजे संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री, कोरोना पर कर सकते हैं चर्चा

इधर कोरोना मरीजों को घर पर ही मेडिकल किट देने का राज्य शासन ने फैसला किया है, होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों को मेडिकल किट दी जाएगी, साथ ही स्वास्थ विभाग के निर्देशों की कॉपी भी मरीजों को दी जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी नगरीय निकायों को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। शासन के इस निर्णय से होम आइसोलेशन वाले मरीजों को सही गाइडलाइन मिल सकेगी और उन्हे उपचार में भी सहूलियत होगी।

ये भी पढ़ें: शहडोल मेडिकल कॉलेज में थम गई 12 मरीजों की सांसें, एडीएम बोले- सभी क…

बता दें कि बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 11 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, पूरा कोरोना अपडेट इस प्रकार है—
मध्यप्रदेश में आज 11 हजार 269 कोरोना मरीज मिले
मध्यप्रदेश में अब तक 3 लाख 95 हज़ार 832 संक्रमित
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 66 मरीजों की मौत
मध्यप्रदेश में अब तक 4 हजार 491 मरीजों की मौत
मध्यप्रदेश में आज 6 हजार 497 मरीज डिस्चार्ज
मध्यप्रदेश में अब तक 3 लाख 27 हजार 452 मरीज स्वस्थ
मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 63 हजार 889