राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ देगा मुफ्त घर पहुंच सेवा, वॉट्सअप नंबर 9827726833 पर 500 रुपये के ऑर्डर पर घर पहुंचेगा डेयरी सामान | State Cooperative Milk Federation will provide free home access service

राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ देगा मुफ्त घर पहुंच सेवा, वॉट्सअप नंबर 9827726833 पर 500 रुपये के ऑर्डर पर घर पहुंचेगा डेयरी सामान

राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ देगा मुफ्त घर पहुंच सेवा, वॉट्सअप नंबर 9827726833 पर 500 रुपये के ऑर्डर पर घर पहुंचेगा डेयरी सामान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: March 31, 2020 10:29 am IST

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू लाॅकडाउन में राज्य सरकार ध्यान रख रही है कि लोगों को आवश्यक सामान की कमी न हो। इसके लिए लोगों को निरंतर घर पहुंच सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है।

पढ़ें- विदेश यात्रा से कोरबा लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, रात में ही रायपुर स…

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित 500 रूपये तक का डेयरी सामान मंगाने पर मुफ्त घर पहुंच सेवा प्रदान करेगा। इसके लिए वाट्सअप नंबर 9827726833 पर सामान मंगवाया जा सकता है। डेयरी सामान के लिए रात 10 बजे तक मांग प्राप्त होने पर सुबह 8 से 10 बजे के बीच सामान पहुंचाया जाएगा तथा सुबह 10 बजे तक मांग प्राप्त होने पर शाम 5 से 7 बजे के बीच सामान घर पहुंचाया जाएगा।

पढ़ें- निजामुद्दीन के धार्मिक आयोजन से सरगुजा लौटे 5 लोगों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग, पांचों को तत्काल…

दुग्ध महासंघ 500 रूपये में 2 लीटर टोन्ड दूध, 400 ग्राम पनीर, 100 मिली लीटर घी, 4 कप छेना रबरी, 5 पैकेट छाछ, 400 ग्राम दही और 12 ग्राम के 10 पैकेट डेरी वाइटनर उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही मोबाइल मिल्क पार्लर की समय सारणी भी तय कर दी गई है। सोमवाार, बुधवार और शुक्रवार को राजधानी में सुबह 10.30 से 11.15 तक ला विस्ता सोसायटी अमलीडीह, सुबह 11.30 से 12.15 तक एश्वर्या रेसीडेंसी तेलीबांधा, दोपहर 12.30 से 1.15 तक सिग्नेचर होम्स जीवन विहार काॅलोनी, दोपहर 1.30 से 2.15 तक अशोका रतन शंकर नगर, दोपहर 2.30 से 3.30 तक सूर्या अपार्टमेण्ट कटोरा तालाब में मोबाईल मिल्क पार्लर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

पढ़ें- भूपेश सरकार ने जारी किया 3 करोड़ 80 लाख रूपए का फंड, संकटग्रस्त मजदू…

इसी तरह मंगलवार,गुरूवार और शनिवार को राजधानी में सुबह 10.30 से 11.15 तक पार्थिवी टाटीबंध, सुबह 11.30 से 12.15 तक यूनी होम्स भाठागांव, दोपहर 12.30 से 1.15 तक आम्रपाली सोसायटी पचपेढ़ी नाका, दोपहर 1.30 से 2.15 तक पंचशील नगर, दोपहर 2.30 से 3.30 तक नूरानी चैक राजातालाब में मोबाईल मिल्क पार्लर से सामान लिया जा सकता है। रविवार को सुबह 10.30 से 11.15 तक पावर हाउस भिलाई, सुबह 11.30 से 12.15 तक नेहरू नगर काॅलोनी दुर्ग, दोपहर 12.30 से 1.15 तक मालवीय नगर चैक दुर्ग, दोपहर 1.30 से 2.15 तक महाराजा चैक दुर्ग और दोपहर 2.30 से 3.30 तक इंद्रा मार्कट दुर्ग में मोबाइल मिल्क पार्लर की सुविधा मिलेगी।