कटनी। शहर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया SBI की मुख्य शाखा को सील कर दिया गया है। दरअसल नगदी लेने आये एक क्लर्क की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बताया जा रहा है कि पन्ना के शाहनगर ब्रांच से एक क्लर्क नगदी लेने बैंक आया था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में परियोजना अधिकारी की मौत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की म…
इसके बाद ही बैंक प्रबंधन ने एहतियातन यह कदम उठाया है और बैंक को सील कर दिया गया है, इसके बाद सभी बैंक कर्मचारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं जिनकी जांच की जाएगी। यहां एटीएम को भी बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: एमपी बोर्ड 10वीं में भोपाल से टॉपर बनी कर्णिका मिश्रा, मंत्री सारं…
सीएमओ डॉ. एस के निगम को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद एसबीआई मुख्य शाखा को सील कर दिया गया है। नोडल अधिकारी डॉ. समीर सिंघई द्वारा कर्मचारियों की सेम्पलिंग की जा रही है।