होशंगाबाद: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश में कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में मद्य निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस अवसर पर जिले के कई बड़ी हस्तियों को ने शराब एवं नशे से नुकसान के बारे में बताया और नशे से दूर रहने की नसीहत दी। लेकिन वहीं इस आयोजन में शामिल हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय सभा में आए लोगों को शराब पीने की टिप्स देते हुए नजर आए। एएसपी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसपी घनश्याम मालवीय लोगों को बता रहे हैं कि 18 साल की आयु पूरी होने के बाद शराब पीना चाहिए। शराब घर में ही पीना चाहिए। शराब पीने के बाद टीवी देखो और फिर खाना खाकर चुपचाप सो जाओ। गौर करने वाली बात यह है कि सभा में बच्चे से लेकर बुजुर्ग वर्ग के लोग मौजूद थे। लेकिन अधिकतर बच्चे ही सभा में मौजूद थे।
इस दौरान एएसपी घनश्याम मालवीय ने बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं से पहले पूछा कि आप लोग शराब पीते हो कि नहीं? फिर उसके दुष्परिणामों की जगह कब, कहां और कैसे पीना चाहिए आदि के टिप्स भी दे डाले।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/E99u-Plz5CM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>