नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक सहित देश के कई नेताओं ने वहां पर हालात सामान्य होने की बात कही है। इसी बीच श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें की धारा 370 हटाने के दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने घाटी में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की थी साथ ही पूरे कश्मीर में धारा 144 लागू कर दिया गया था।
मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने कहा है कि बेशक जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर लाशें नजर नहीं आ रही है। लेकिन इस बात से ये नहीं कहा जा सकता कि हालात सामान्य है। ऐसा नहीं कहा जा सकता कि घाटी में सबकुछ पटरी पर लौट रहा है। ऐसा सोचना भी अवास्तविक होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा सरकार की नजरबंदी की नीति पूरी तरह से ऑपरेशनल है। इस दौरान उन्होंने स्थानीस नेताओं को नजरबंद किए जाने के मामले की भी जमकर आलोचना की है।
मट्टू ने आगे कहा कि कई साल से जम्मू-कश्मीर आतंकवादियों की धमकी और हिंसा का बहादुरी से सामना किया है, लेकिन आज उनका शिकार किया जा रहा है। जेकेपीसी प्रमुख सज्जाद लोन भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें कश्मीर पर फैसले के दौरान हिरासत में लिया गया।
मट्टू ने दावा करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के केंद्र सरकार के फैसले से अस्तित्व संबंधी संकट पैदा हो गया है। हम हमेशा हिंसा के बहुत खतरनाक खतरे के साथ जीते हैं और यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। अभी भी ऐसे बहुत सारे परिवार हैं जो कश्मीर में मौजूदा हालात के चलते अपने लोगों से बात नहीं कर पा रहे हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/M-_EAr5JZho” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
5 hours agoबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में गोलीबारी, जांच जारी
11 hours ago