इग्लैंड: विश्व कप 2019 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के सामने 338 रनों के विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन ही बना पाई।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/CWC19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#CWC19</a>: Sri Lanka defeat West Indies by 23 runs. <a href=”https://twitter.com/hashtag/SLvWI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#SLvWI</a> <a href=”https://t.co/y3EBBWihgD”>pic.twitter.com/y3EBBWihgD</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1145755116085108737?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 1, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत शानदार रही। ओपनिंग जोड़ी कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने टीम के लिए बिना विकेट गंवाए 15.2 ओवर में 93 रन की साझेदारी की। तभी कप्तान होल्डर ने 16वें ओवर में करुणारत्ने को निपटाकर इस साझेदारी को तोड़ा। टीम अभी संभली ही नहीं थी कि धनंजय परेरा भी अपना विकेट फेंक गए। इसके बाद कुसल मेंडिस (39), अजंता मैथ्यूज (26) और थिरिमाने (नाबाद 45) के साथ अहम साझेदारियां निभाई।
Read More: मोटी थी पत्नी तो पति ने दिया तलाक, पीड़िता बोली- दूसरी महिला से है अवैध संबंध
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में 12 के स्कोर पर ही एम्ब्रिस 5 रन बनाकर मंलिगा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके कुछ देर बाद ही होप भी 5 रन बनाकर मंलिगा का ही शिकार बने। इसके बाद गेल और हेटमायर के बीच 49 रन की पार्टनरशिप हुई, लेकिन गेल भी 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गेल के आउट होते ही हेटमायर भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. 29 रन बनाकर हेटमायर रनआउट हुए। पूरन और होल्डर ने मिलकर मिलकर 61 रन की पार्टनरशिप की. 26 रन बनाकर होल्डर भी चलते बने. कुछ देर बाद ब्रेथवेट भी 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। हालांकि एक छोर पर पूरन टिके रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। वेस्टइंडीज 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन ही बना पाई।
भारतीय टीम के कोच के लिए गंभीर सही विकल्प नहीं:…
4 hours ago