Special Train Bilaspur: हावड़ा-साईंनगर शिरडी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन.. 17 से यात्री कर सकेंगे सफर की शुरुआत | Special train will run between Howrah-Sainagar Shirdi

Special Train Bilaspur: हावड़ा-साईंनगर शिरडी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन.. 17 से यात्री कर सकेंगे सफर की शुरुआत

Special Train Bilaspur: हावड़ा-साईंनगर शिरडी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन.. 17 से यात्री कर सकेंगे सफर की शुरुआत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: June 15, 2021 4:10 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। रेलवे ने यात्रियों की मांग और सुविधा का देखते हुए शिर्डी से हावड़ा स्पेशल ट्रेन का ऐलान कर दिया है। 17 जून से अब 2 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी। हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को ये ट्रेन रवाना होगी। वहीं शिर्डी से हर शनिवार को ये ट्रेन रवाना होगी।

पढ़ें- सेविंग अकाउंट को बना सकते हैं जन धन अकाउंट, अतिरिक्त 10 हजार निकाल सकेंगे, बदलने की प्रक्रिया जानें.. और भी मिलेंगे ये फायदे

02594 हावड़ा साईंनगर शिरडी स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 17 और 24 जून को 14.35 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 19.10 बजे साईंनगर शिरडी पहुंचेगी। वहीं 02593 साईंनगर शिरडी हावड़ा स्पेशल ट्रेन 19 और 26 जून को 14.10 बजे रवाना होगी, जो 19.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 

पढ़ें- सावधान! एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो जरुर दें ध्…

पांच सामान्य, आठ स्लीपर, दो एसी थ्री व एक एसी टू कोच के साथ चलने वाली यह ट्रेन हावड़ा से 14:15 बजे छूटकर 16:08 बजे खड़गपुर, 18:05 बजे टाटानगर, 19:00 बजे चक्रधरपुर, 20:30 बजे राउरकेला, 22:13 बजे झारसुगुड़ा और 01:15 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

पढ़ें- सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को आज सौगात देंग…

15 मिनट ठहरने के बाद ट्रेन 01:15 बजे छूटकर 03:00 बजे रायपुर, 04:00 बजे दुर्ग, 05:56 बजे गोंदिया, 08:00 बजे नागपुर पहुंचकर अकोला, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव स्टेशन रुकते हुए 19:10 बजे सांईनगर शिर्डी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। शिर्डी से 14:10 बजे ट्रेन छूटेगी और 07:55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। हावड़ा पहुंचने का समय 19:30 बजे निर्धारित किया गया है।

पढ़ें- कोरोना के नए मामलों ने सरकार की बढ़ाई चिंता, 30 जून…

दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए हावड़ा-साईंनगर शिरडी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगड़ा होकर गुजरेगी और इन स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है।

 

 
Flowers