रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले में एकाएक हुए इजाफा के बाद एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कटघोरा-कोरबा COVID 19 क्षेत्र के लिए विशेष टीम का गठन किया है, जो कि इस क्षेत्र की देखरेख करेगी। मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर यह टीम गठित की गई है।
ये भी पढ़ें:सीएम बघेल ने भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें किया नमन
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी है। उन्होने लिखा’ मंत्रिमंडल के सहयोगी जय सिंह अग्रवाल कि पहल पर हमने कटघोरा-कोरबा COVID19 क्षेत्र की देखरेख करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है, इस टीम में सी आर प्रसन्ना, विशेष सचिव, विलास भोसकर, आईएएस (ओएसडी), डॉ सुंदरानी, इंटेंसिविस्ट
और आसिम खान, उप निदेशक स्वास्थ्य को शामिल किया गया है।
मंत्रिमंडल के सहयोगी श्री जय सिंह अग्रवाल कि पहल पर हमने कटघोरा – कोरबा COVID19 क्षेत्र की देखरेख करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है:
– सी आर प्रसन्ना, विशेष सचिव
– विलास भोसकर, आईएएस (ओएसडी)
– डॉ सुंदरानी, इंटेंसिविस्ट
– आसिम खान, उप निदेशक स्वास्थ्य— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 13, 2020
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार से की राष्ट्रीय बाजार खोलन…
बता दें कि कोरबा जिले के कटघोरा से बीते तीन दिनेां में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गई है, हालाकि राज्य के लिए राहत की बात यह है कि यहां 10 मरीज स्वास्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: मांस-मछली के विक्रय पर लगी रोक, बिगड़ते हालात को देखते हुए कोरबा जि…
PM Modi Live : महाराष्ट्र में फिर NDA की सरकार..…
13 hours ago