रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासकीय आयुर्वेद कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी के चलते हॉस्पिटल प्रबंधन ने ने बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर को सीएमएचओ का हैंडओवर कर दिया है। बताया जा रहा है कि आयुर्वेद कॉलेज में 200 बिस्तर का स्पेशल कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, आयुर्वेद कॉलेज के डॉक्टर और पीजी स्टूडेंट को कोरोना संक्रमितों के उपचार और देखभाल की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 7489 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4944 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 33 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2502 मरीजों का उपचार जारी है।