आज विशेष E-लोक अदालत का आयोजन, कोरोना काल में ऐसी पहल करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य | Special E-Lok Adalat organized today Chhattisgarh became the first state in the Corona era to take such an initiative

आज विशेष E-लोक अदालत का आयोजन, कोरोना काल में ऐसी पहल करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य

आज विशेष E-लोक अदालत का आयोजन, कोरोना काल में ऐसी पहल करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: July 11, 2020 1:55 am IST

रायपुर। कोविड-19 के संकट काल में पक्षकारों को राहत देने आज विशेष E- लोक अदालत का आयोजन किया गया है। आज विशेष लोक अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 3 हजार से अधिक समझौता योग्य मामलों का निराकरण कर पक्षकारों को राहत प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस का पूरा परिवार आया कोरोना की जद में, मां-बाप और पति भी

बता दें कि छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां 11 जुलाई को विशेष E-लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस विशेष लोक अदालत में समझौते योग्य मामलों के पक्षकारों से पहले ही सहमति पत्र प्राप्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 26 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में आज कुल 166 नए मामले आए सामने

पक्षकार  कोर्ट के जरिए उपलब्ध कराई गई लिंक के जरिएर सीधे कोर्ट से जुड़ेंगे। मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी।

 
Flowers