सिर पर सिंग एक हाथ में बिगुल, हल, दूसरे में तीर धनुष और कमर पर डमरू, ये हैं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी.. मिलिए इनसे | Special costumes of Zilla Panchayat member candidate

सिर पर सिंग एक हाथ में बिगुल, हल, दूसरे में तीर धनुष और कमर पर डमरू, ये हैं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी.. मिलिए इनसे

सिर पर सिंग एक हाथ में बिगुल, हल, दूसरे में तीर धनुष और कमर पर डमरू, ये हैं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी.. मिलिए इनसे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: January 25, 2020 3:56 am IST

गरियाबंद, छत्तीसगढ़। चमकता सफेद कुर्ता या फिर सफारी सूट नेता और चुनाव के प्रत्याशी शब्द सुनते उनका कुछ ऐसा ही स्वरूप आपके दिमाग में भी आता होगा।

पढ़ें- सीएम बघेल 25 और 26 जनवरी को जाएंगे बस्तर, ऐसा रहेगा दौरे का कार्यक्…

मगर सिर पर बड़े-बड़े नकली सिंग बजाने के लिए हाथ में बिगुल एक हाथ में हल दूसरे में तीर धनुष कमर पर डमरु लिए पारंपरिक वेशभूषा से सजे कभी किसी जिला पंचायत चुनाव के प्रत्याशी को आपने कभी नहीं देखा होगा

पढ़ें- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जेएनयू जैसी वारदात, छात्रों को

इनका नाम है टीकम नागवंशी और गरियाबंद के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से यह महोदय प्रत्याशी है।

पढ़ें- यूट्यूब देखकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पेटीएम और फ…

मुकाबला भी किसी ऐसे वैसे से नहीं बल्कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले संजय नेताम के खिलाफ ये अपनी वेशभूषा को हजारों साल पुरानी बताते हैं। कहते हैं कि ये हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की वेशभूषा है। इन्होंने अपने दर्जनों चुनावी मुद्दे भी गिनाए।

पढ़ें- कारोबारी प्रवीण सोमानी की रिहाई पर उद्योगपतियों ने दी IPS आरिफ शेख 

देखिए वीडियो

 
Flowers