पेंड्रा, छत्तीसगढ़। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को बदल दिया है। एसपी ने जिले के गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी को बनाया है जो कि फिलहाल पेंड्रा थाना प्रभारी है।
वहीं मरवाही के थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी को पेंड्रा थाना प्रभारी और यातायात प्रभारी नरेन्द्र सिंह को मरवाही का नया थाना प्रभारी बनाया है।
पढ़ें- 500 स्वीकृत पदों को समाप्त करने की तैयारी में है रे…
वहीं सूबेदार विकास नारंग को जिले का यातायात प्रभारी बनाया गया है। गौरेला में साल भर के भीतर यह चौथी बार थाना प्रभारी बदले गए हैं।
पढ़ें- 200 रुपए दीजिए, बिना ई पास-कोविड टेस्ट रिपोर्ट के …
हालांकि इस बार टीआई मनीश परिहार का जांजगीर जिले में स्थानांतरण होने के बाद थाना प्रभारी बदले गये हैं।
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
15 hours ago