केशकाल। विकासखण्ड केशकाल के संवेदनशील क्षेत्र से युवाओं को खेल के प्रति आगे लाने एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का अयोजन ग्राम धनोरा मैदान किया गया । इस दौरान कोंडागाँव पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार और आईटीबीपी के असिस्टेंट कामन्डेड ललित कुमार एक दूसरे के विरुद्ध खेले।
यह भी पढ़ें — CM भूपेश ने किसानों के हित में बढ़ाई धान खरीदी की तिथि, अब मार्च तक होगी खरीदी
कोंडागाँव पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार नक्सल क्षेत्र युवाओं को प्रोत्साहित करने जिले के अलग अलग गांव में इस प्रकार खेलों का आयोजन करवाया जा रहा है, इस खेल में ईरागांव और धनोरा क्षेत्र के लगभग 50 युवा टीम में शामिल हुए । फुटबॉल प्रतियोगिता में धनोरा की टीम ने 3 गोल कर जीत हासिल किया तो वहीं ईरागांव की टीम सिर्फ 1 गोल कर पाई । विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक के व्दारा पुरस्कृत किया गया ।
यह भी पढ़ें — राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : सीएम भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्रियों को भेजा न्यौता, शिक्षा मंत्री ने सौंपा आमंत्रण पत्र
इस दौरान एसपी ने कहा कि नक्सल क्षेत्र के युवाओं को आगे लाने समय-समय पर इस प्रकार के खेल का आयोजन किया जा रहा है और इन युवाओं को राज्य स्तरीय खेलो में भी शामिल किया जाएगा । इस खेल को सफल बनाने में जिला पंचायत सदस्य लद्दू उईके, असिस्टेंट कमांडेंट आइटीबीपी ललित कुमार, टीआई धनोरा रोहित कुमार बंजारे, टीआई ईरागांव रविशंकर ध्रुव, आइटीबीपी ईस्पेक्टर पूरनसिंह चौहान ,अजय दया, कोच महावीर सिंह, महीराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें — इलाज के दौरान आरक्षक की मौत, दो पत्नियों के विवाद में खुद पर केरोसिन डालकर लगाई थी आग
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/8ZV-vE_EmuM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
6 hours ago