मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर खबरों में हैं, और इस बार वजह है नॉर्थ इंडिया में ‘अर्जुन रेड्डी’ के नाम से मशहूर साउथ इंडियन हीरो विजय देवरकोंडा। जो अनन्या को बाइक पर बिठा कर घुमा रहे थे, इसी दौरान की विजय और अनन्या की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: अभिनेता आमिर खान का फौजी अवतार, ‘लाल सिंह चड्ढा’ की मेकिंग में सामने आया एक औ…
उल्लेखनीय है कि विजय देवरकोंडा बाइक से घूमने के लिए मशहूर हैं, उन्होंने अर्जुन रेड्डी में बाइक से घूमने के कई सीन फिल्माए थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दरअसल, अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा के साथ उनकी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। लीक हुई तस्वीरें उनके फिल्म की शूटिंग (Shooting) के दौरान की हैं।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस को फिल्म की शुटिंग के दौरान कभी जबरन किया गय…
तस्वीरों में अनन्या और विजय दोनों बाइक पर राइड करते दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में विजय बाइक चला रहे हैं और अनन्या उनके आगे बैठी हैं अपना फेस उनकी तरफ करके, वहीं दूसरी तस्वीर में फिर से बाइक चला रहे हैं लेकिन इस बार अनन्या बैक सीट पर बैठीं है और विजय को कमर से पकड़ रखा है।
View this post on InstagramExclusive: Ananya Panday shoots anime sequence with Vijay Devarakonda for their upcoming Dharma film
Bhabhi Latest Hot Sexy Video HD : देसी भाभी ने…
6 hours ago