सोनू सूद ने की गरीब लड़की की मदद, एक्सीडेंट में टूट गया था घुटना, ट्रेन बुक कराने से लेकर ऑपरेशन तक उठाया पूरा खर्च | Sonu Sood helped the poor girl, the knee was broken in the accident, from booking the train to the operation, all the expenses were incurred.

सोनू सूद ने की गरीब लड़की की मदद, एक्सीडेंट में टूट गया था घुटना, ट्रेन बुक कराने से लेकर ऑपरेशन तक उठाया पूरा खर्च

सोनू सूद ने की गरीब लड़की की मदद, एक्सीडेंट में टूट गया था घुटना, ट्रेन बुक कराने से लेकर ऑपरेशन तक उठाया पूरा खर्च

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:00 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:00 am IST

मुंबई। एक्टर सोनू सूद की नेकदिली फिर एक बार सामने आयी है, इस बार सोनू सूद न एक ऐसी गरीब लड़की की मदद की है जिसके पैर का घुटना टूट गया था। लड़की ने सोनू सूद की मदद मांगी थी जिसके बाद सोनू सूद ने ट्रेन बुक कराने से लेकर घुटने का सफल ऑपरेशन तक का पूरा खर्च उठाया।

ये भी पढ़ें: सुशांत के चचेरे भाई और BJP MLA नीरज कुमार ने शिवसेना नेता को दी चेतावनी, ‘साम…

जानकारी देते हुए गोरखपुर निवासी विनोद कुमार पांडे जो कि गरीब बेटी प्रज्ञा के पिता हैं उन्होने बताया कि ‘मेरी बेटी (प्रज्ञा) का घुटना एक्सीडेंट में टूट गया था। उसने सोनू सूद से बात की और उन्होंने हमारी मदद की। हमारी ट्रेन बुक करवाने से लेकर दवा और ऑपरेशन का एक भी रुपया हमसे नहीं लिया गया। भगवान ऐसे लोगों को और उंचाई पर ले जाए।

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री महिमा चौधरी का बड़ा आरोप, फिल्ममेकर सुभाष घई ने किया था प…

वहीं प्रज्ञा का इजाल करने वाले गाजियाबाद के डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि ‘एक हफ्ते पहले मुझे सोनू सूद का फोन आया था कि गोरखपुर से एक गरीब बच्ची है जिसके घुटने में इंजरी है और वो 6 महीने से परेशान है। इनके हालात ऐसे नहीं है कि ये डेढ़-दो लाख खर्च कर पाएं। उन्होने कहा कि अब बच्ची की सफलतापूर्वक सर्जरी हो गई है।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का मोबाइल नंबर आया सामने, लेकिन लोग इस शख्स…

 
Flowers