मुंबई। अभिनेता सोनू सूद ने फिर एक बार अपना वादा पूरा करके ये साबित कर दिया है कि उनके किए वादे कभी खोखले नहीं होते। दरअसल एक बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम बीते 6 महीने से इंडोनेशिया में फंसा हुआ था, लेकिन कई प्रयासों के बाद भी वह आर्थिक समस्या के कारण अपने देश नहीं लौट पा रहा था। शिवम् के पिता जमीन बेच कर शिवम् की वापस लाने की तैयारी कर रहे थे, जिसे वापस लाने के लिए सोनू सूद ने वादा किया था और अब शिवम की वतन वापसी हो गई है।
ये भी पढ़ें:अभिनेत्री श्रद्धा कपूर एनसीबी कार्यालय पहुंचीं, ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े सवालो…
एक्टर सोनू सूद ने अपने ट्वीटर पर शिवम् के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा ‘आप को वादा किया था ककि हिंदुस्तान वापिस लाऊँगा। तो लाना तो था ही। और …किसान की ज़मीन कैसे बिकने देता। मेरे देश का खिलाड़ी है। दूसरे ग्रह पे भी होता तो भी वापिस ले आता भाई।’
ये भी पढ़ें:NCB के अधिकारी का बड़ा खुलासा, कहा- रिया चक्रवर्ती अपने भाई शौविक क…
इसके पहले शिवम् ने लिखा था कि, सोनू सर, मैं 6 महीने से Indonesia में फ़सा था। सभी सरकारों से महीनों मिन्नतें कर के हार गया था। पिताजी मुझे वापिस लाने के लिए ज़मीन बेचने तक के लिए भी तैय्यार थे। लेकिन आपने आज मुझे मेरे देश हिंदुस्तान वापिस लाकर ये साबित कर दिया। आपसे बड़ा हीरो ना कोई था, ना है, ना कभी होगा।
शिवम् आप को वादा किया था की हिंदुस्तान वापिस लाऊँगा।
तो लाना तो था ही। और …
किसान की ज़मीन कैसे बिकने देता।
मेरे देश का खिलाड़ी है। दूसरे ग्रह पे भी होता तो भी वापिस ले आता भाई