नईदिल्ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर सीधा हमला किया। सोनिया गांधी ने कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन जरूरी था, लेकिन इसे अनियोजित तरीके से लागू के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों को परेशानी हुई है।
ये भी पढ़ें:इंदौर में डॉक्टर्स की टीम पर हमला मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज …
इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार को डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करना चाहिए, सरकार को नामित अस्पतालों, बेड की संख्या, क्वारनटीन और परीक्षण सुविधाओं और चिकित्सा आपूर्ति का विवरण प्रकाशित करना चाहिए, फसल कटाई के लिए किसानों पर लगा प्रतिबंध हटाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: सीबीएसई स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन, बिना परीक्षा-रिजल्ट के अगली कक्…
वहीं मध्यम वर्ग के लिए एक सामान्य न्यूनतम राहत कार्यक्रम तैयार करने और प्रकाशित करने की अपील भी की, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों, फ्रंटल संगठनों, हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ना चाहिए और उन परिवारों को अपनी मदद की पेशकश करनी चाहिए जो अत्यधिक जोखिम में हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से चर्चा में आया तबलीगी जमात, आखिर क्या काम करती है ये…
वहीं मजदूरों के पलायन पर राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा,उन्होंने कहा कि हम दो महीनों से कोरोना पर नजर बनाए हुए हैं और विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं, दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है, जो मजदूरों के रहने, खाने और उनके राशन की व्यवस्था किए बिना लॉकडाउन का ऐलान कर देता है।
ये भी पढ़ें: CBSE बोर्ड के पहली से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, 9व…
बैठक में प्रियंका गांधी ने भी उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘यूपी के मजदूरों के पलायन की तस्वीर को देखकर दिल दुखता है, हमारे कार्यकर्ता इन मजदूरों को खाना और दवाएं दे रहे हैं, इन मजदूरों को अमानवीय तरीके से क्वारनटीन किया जा रहा है और इन पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है।’
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
3 hours ago