शादी को लेकर पहली बार खुलकर बोली सोनाक्षी सिन्हा, बोली 'नाम से नहीं पूरे पति से शादी करूंगी' | Sonakshi Sinha, openly speaking for the first time about marriage, said, 'I will marry the whole husband not by name'

शादी को लेकर पहली बार खुलकर बोली सोनाक्षी सिन्हा, बोली ‘नाम से नहीं पूरे पति से शादी करूंगी’

शादी को लेकर पहली बार खुलकर बोली सोनाक्षी सिन्हा, बोली 'नाम से नहीं पूरे पति से शादी करूंगी'

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 05:44 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 5:44 am IST

नई दिल्ली। एक फैन ने सोनाक्षी सिन्हा से उनकी शादी पर सवाल पूछ लिया। फिर क्या था उस शख्स को एक्ट्रेस का बिंदास जवाब मिला, सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी का प्लान अपने फैंस के साथ शेयर किया, दरअसल हाल ही में जब ने सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे जानने की इच्छा जाहिर की। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रश्न और उत्तर सत्र के लिए पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था ‘सोनाक्षी से पूछो’।

ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण टीवी इंडस्ट्री का कामकाज ठप, 100 करोड़ से ज्यादा नुकसान की आशंका

जल्द ही कई प्रशंसकों ने उनसे पूछा कि वह शादी कब कर रही हैं, और क्या आप पति के नाम से शादी करेंगी (यानी शादी के बाद पति का नाम लेंगी) जिसके जवाब में अभिनेत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, “नहीं, नाम से नहीं, बल्कि पूरे पति से शादी करूंगी।”
उन्होंने कहा, “कहां पे मिलता है ये? कोई कोई बता दो। इतनी चिंता तो मम्मी पापा को भी नहीं रहती है।”

ये भी पढ़ें: लोगों को घर के अंदर रहने सड़कों पर छोड़ दिए गए शेर, तस्वीरों की असल…

सवाल में एक ने पूछा कि, आप बचपन में मोटी शर्मीली रही हैं, क्या आप जिम जाती थीं? इसपर उन्होंने जवाब दिया, “मैं व्यायाम नहीं करती।”

ये भी पढ़ें: कोरोना ने धुलवाए कैटरीना से बर्तन, कार्तिक आर्यन ने भी किया किचन का…

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी बीते दिनों सलमान खान की सुपरहिट फैंचाइजी ‘दबंग’ की तीसरी किश्त ‘दबंग 3’ में नजर आई थीं। बीते साल सोनाक्षी बतौर फिल्ममेकर अपनी पहली फिल्म ‘खानदानी सफाखाना’ भी रिलीज कर चुकी हैं। इसके अलावा वह जल्द ही एक फैशन बॉन्ड लॉन्च करने की बात भी कह चुकी हैं।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@thepeacockmagazine_ @falgunishanepeacockindia @avigowariker @mohitrai @themadhurinakhale @heemadattani

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers