जीरम घाटी मामले पूर्व राजनांदगांव विधायक के बेटे जितेंद्र मुदलियार के बेटे ने दर्ज कराई FIR, पिता उदय मुदलियार की हुई थी हत्या | Son of Uday Mudliar Registers on Case of Uday Mudliar

जीरम घाटी मामले पूर्व राजनांदगांव विधायक के बेटे जितेंद्र मुदलियार के बेटे ने दर्ज कराई FIR, पिता उदय मुदलियार की हुई थी हत्या

जीरम घाटी मामले पूर्व राजनांदगांव विधायक के बेटे जितेंद्र मुदलियार के बेटे ने दर्ज कराई FIR, पिता उदय मुदलियार की हुई थी हत्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: May 26, 2020 6:25 pm IST

जगदलपुर: जीरम घाटी मामले में राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार ने एफआईआर दर्ज कराया है। जितेंद्र मुदलियार ने हत्या का ममला दर्ज करया है। मामले को लेकर जितेंद्र मुदलियार बस्तर एसपी को ज्ञान सौंपा है। बता दें कि जीरम घाटी हमले में राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार भी मारे गए थे।

Read More: कांकेर में डॉक्टर पाया गया कोरोना संक्रमित, गांधी उद्यान मार्ग को किया गया सील

गौरतलब है कि साल 2013 में 25 मई के दिन ही जीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इस नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। झीरम घाटी नक्सली हमले में 32 लोगों की जान गई थी। दिग्गज कांग्रेसी नेता महेन्द्र कर्मा और तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल और उदय मुदलियार सहित कई कांग्रेस नेताओं को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

Read More: लॉकडाउन के बीच BEd-DEd के लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, 30 जून तक कर सकेंगे आवेदन