बिना मास्क के खुलेआम घूम रहे थे पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे, पुलिस ने रोका तो करने लगे दादागिरी | Son of Former Minister pradyumna singh tomar misbehave with Police today

बिना मास्क के खुलेआम घूम रहे थे पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे, पुलिस ने रोका तो करने लगे दादागिरी

बिना मास्क के खुलेआम घूम रहे थे पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे, पुलिस ने रोका तो करने लगे दादागिरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: April 30, 2020 1:15 pm IST

ग्वालियर: लॉक डाउन के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे ने पुलिसवालों के साथ दबंगई की है। बताया जा रहा है कि बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर जब पुलिसकर्मियों ने प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे को रोका तो वे गलती मानने के बजाए दादागिरी पर उतर आए और पुलिसकर्मियों को धमकाने लगे।

Read More: खरगोन में एक और रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 71, अब तक 7 की मौत

गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसा ही ममला आज ग्वालियर में देखने को मिला, जहां पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे बिना मास्क के घूमते पाए गए। इसके बाद जब उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका तो वे बदसलूकी पर उतर आए और पुलिसकर्मियों को दादागिरी बताने लगे।

Read More: छत्तीसगढ़: रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भी हो सकेगी कोरोना संक्रमण की जांच, एम्स ने दी मंजूरी

 
Flowers