घर में सुसाइड नोट छोड़कर लापता हुआ 'आप'नेत्री का बेटा, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला | Son of AAP 'Netri' goes missing after leaving a suicide note in the house, police find it after hard work

घर में सुसाइड नोट छोड़कर लापता हुआ ‘आप’नेत्री का बेटा, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला

घर में सुसाइड नोट छोड़कर लापता हुआ 'आप'नेत्री का बेटा, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: October 26, 2019 2:38 pm IST

दंतेवाड़ा । आप नेत्री व समाज सेविका सोनी सोरी का नाबालिग बेटा आज सुबह घर छोड़कर चला गया था। परिजनों को इस बात की भनक उस वक्त लगी जब उसके द्वारा लिखी गयी सुसाईड नोट पर उनकी नजर पड़ी। इसके बाद उनके परिजनों के होश उड़ गये और लगातार सोशल मीडिया में इस बालक के गुमशुदगी की खबर वायरल होती रही। इस बीच पुलिस को इस बात की जानकारी मिली और इसके बाद पुलिस ने उसे ढूंढकर सुरक्षित घर पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें —मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने पहले छोड़ी पढाई, फिर भी नहीं थमा आंतक तो खुद को कर दिया आ…

बेटे के मिलने के बाद परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। बताया जाता है कि बालक के गुमशुदगी की खबर मिलने के बाद उसके खोजबीन के लिये गीदम थाने के जवानों के अलावा डीआरजी के करीब सौ से ज्यादा जवानों को इस कार्य में लगा दिया गया था। साथ ही बालक का मोबाईल नंबर उसके परिजनों से लिया और इसके बाद सायबर सेल की मदद से लगातार उसका लोकेशन ट्रेस कराते रहे।

यह भी पढ़ें — अयोध्या में बनेगा ये नया विश्व रिकार्ड, CM योगी बोले- 70 साल में पह…

आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे एक नाले के पास से पकड़ लिया। उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचा दिया गया है।

यह भी पढ़ें —दिवाली की शॉपिंग कर घर लौट रहे तीन युवकों को डंपर ने कुचला, दो की म…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/52mKOYhBnPM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>