गोरखपुरः कोरोना संक्रमण ने भारत के कई राज्यों में जमकर हाहाकार मचाया है। रोजाना सामने आ रहे मौत और नए मरीजों की संख्या ने अस्पताल और श्मशान की व्यवस्था बिगाड़ दी है। हालात को देखते हुए कई राज्यों के शहरों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। लेकिन इस महामारी ने कई लोगों के परिवार को तबाह कर दिया, किसी का सुहाग उजड़ गया तो किसी के घर का चिराग बुझ गया। इसी बीच यूपी के गोरखपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि मृतक की बहन की 24 मई को शादी होनी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बरवल माफी गांव का है, जहां बहादुर सिंह का बेटा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सुपरवाइजर के तौर पर पदस्थ था। बताया गया कि युवक होली पर घर आया था, इस दौरान उसे बुखार आ रहा था। जांच करवाने पर टायफाइड निकला। उपचार के बाद युवक स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौटा, लेकिन 13 अप्रैल को फिर से युवक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद युवक की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर सीटी स्कैन कराया गया तो वह संक्रमित पाया गया। इसके बाद युवक को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां बेड नहीं मिला।
Read More: कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों में मौत, गंभीर बीमारी का ज्यादा खतरा, विशेषज्ञों का दावा
इसके बाद युवक को आर्यन हाॅस्पिटल में 18 अप्रैल की भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान युवक का ऑक्सीजन लेवल 60 तक पहुंच गया। मंगलवार रात से उसका ऑक्सीजन लेवल 30 तक पहुंच गया। इसके बाद ऑक्सीजन लेवल कुछ बढ़ा तो उम्मीद दिखी लेकिन बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।
रेलवे बोर्ड ने करीब ढाई महीने की देरी के बाद…
2 hours ago