दामाद ने डंडे से पीटकर की ससुर की हत्या, लव मैरिज के बाद मायके में रहने लगी थी पत्नी | Son-in-law beaten his father-in-law by beating him with a stick, his wife started living in the maiden after love marriage

दामाद ने डंडे से पीटकर की ससुर की हत्या, लव मैरिज के बाद मायके में रहने लगी थी पत्नी

दामाद ने डंडे से पीटकर की ससुर की हत्या, लव मैरिज के बाद मायके में रहने लगी थी पत्नी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: February 3, 2020 6:12 pm IST

जांजगीर । जांजगीर-चाम्पा के बारद्वार थाना क्षेत्र के डूमरपारा गांव में दामाद रानू यादव ने डण्डे से हमला कर ससुर दिलचन्द यादव की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हमले के बाद जख्मी हालत में चाम्पा के अस्पताल ले जाया गया था, जहां ससुर ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:मतदान दलों को लेकर जा रही बस पुल से नीचे गिरी, कई मतदान कर्मी हुए घायल

दरअसल, 4-5 साल पहले डूमरपारा गांव के रानू यादव ने गांव की लड़की से लव मैरिज किया था, इस बीच दोनों में विवाद हो गया और पत्नी मायके में रहने लगी, इससे आरोपी दामाद नाराज था और उसने ससुर के सिर पर हमला कर दिया, हमले से ससुर की चाम्पा के अस्पताल में मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता की शिकायत पर IFS अधिकारी के खिलाफ…

 

 

 
Flowers