टिकट लेने से पहले चेक कर लें ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने कई गाड़ियों को किया कैंसिल | Some special trains will remain cancelled till further advice.

टिकट लेने से पहले चेक कर लें ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने कई गाड़ियों को किया कैंसिल

टिकट लेने से पहले चेक कर लें ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने कई गाड़ियों को किया कैंसिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: May 10, 2021 6:28 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। लॉकडाउन ने जहां एक ओर हर वर्ग को प्रभावित किया है तो वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के चलते ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। यात्रियों के आभाव में रेलवे ने कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है। इस सूचि में देखिए किन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट ने लगाई छलांग, आज 12 हजार से अधिक डिस्चार्ज, 11 हजार 867 नए मरीजों की पुष्टि

11 मई (मंगलवार) से अगले आदेश तक रद्द रहने वाली ट्रेनें
1. ट्रेन नंबर 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
2. ट्रेन नंबर 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेन
3. ट्रेन नंबर 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन
4. ट्रेन नंबर 09416 श्री मातावैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल

12 मई (बुधवार) से ये ट्रेनें अगले आदेश तक रहेंगी रद्द
1. ट्रेन नंबर 09219 चेन्‍नई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन
2. ट्रेन नंबर 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
3. ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर-वलसाह स्पेशल ट्रेन

13 मई (गुरुवार) से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. ट्रेन नंबर 09043 बांद्रा-भगत की कोठी स्‍पेशल
2. ट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली-गांधीधाम फेस्टिवल स्‍पेशल
3. ट्रेन नंबर 09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन

14 मई (शुक्रवार) से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. ट्रेन नंबर 02907 मडगांव-हापा सुपरफास्‍ट
2. ट्रेन नंबर 09044 भगत की कोठी-बांद्रा स्‍पेशल
3. ट्रेन नंबर 09331 कोचुवेली-इंदौर स्पेशल

16 मई (रविवार) से ये ट्रेन रहेगी कैंसिल
1. ट्रेन नंबर 09261 कोचुवेली-पोरबंदर स्‍पेशल

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers