सोमानी प्रोसेसर कंपनी के मालिक बुधवार शाम से लापता, अपहरण की आशंका | Somanti processor company owner missing from Silatra, feared kidnapped

सोमानी प्रोसेसर कंपनी के मालिक बुधवार शाम से लापता, अपहरण की आशंका

सोमानी प्रोसेसर कंपनी के मालिक बुधवार शाम से लापता, अपहरण की आशंका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: January 9, 2020 8:45 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के सिलतरा स्थित सोमानी प्रोसेसर कंपनी के मालिक प्रवीण सोमानी बुधवार शाम से लापता हैंं। परिजनों ने धरसीवां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पढ़ें- सीएम बघेल 10 को जाएंगे रायपुर और बिलासपुर, ऐसे रहेगा दौरे का तय कार्यक्रम.. जानिए

परिजनों की माने तो प्रवीण सिलतरा स्थित फैक्ट्री से पंडरी स्थित जयश्री मर्लिन जाने के लिए रवाना हुए थे। लेकिन सुबह तक नहीं पहुंचने पर परिजनों गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

पढ़ें- ‘चाय पे चर्चा’ अब भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीणों से करे..

भवंस स्कूल के पास लावारिस हालत में उनकी रेंज रोवर कार मिलने से अपहरण की आशंका तेज हो गई है। भवन्स स्कूल के पास CCTV में रेंज रोवर पार्क करते हुए कैद 2 अज्ञात कैद हुए हैं। 

पढ़ें- OSD ओपी गुप्ता की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम रमन सिंह …

होंडा सिटी और एक अन्य कार में सवार होकर फरार होते दिखाई दिए हैं। पुलिस की टीम अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

पढ़ें- निकाय चुनाव परिणाम पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान…

दो बाघों में वर्चस्व की लड़ाई

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers