सेना में सिपाही, क्लर्क, स्टोर कीपर की भर्तियां, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका | Soldiers, Clerks, Store Keeper Recruitment in Army

सेना में सिपाही, क्लर्क, स्टोर कीपर की भर्तियां, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका

सेना में सिपाही, क्लर्क, स्टोर कीपर की भर्तियां, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: December 18, 2020 2:00 pm IST

नई दिल्ली। इंडियन आर्मी बिहार के कई जिलों में सिपाही (जीडी), क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां के लिए रैली आयोजित करेगी। भर्ती रैली के जरिए 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवाओं की बंपर भर्ती करने जा रही है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।

पढ़ें- भारत सरकार ने की छत्तीसगढ़ पुलिस के कामकाज की सराहना, CCTNS में बेहतर कार्य के लिए 3 पुलिसकर्मियों को अवॉर्ड

इच्छुक उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 है। रैली की सही तिथि व जगह बाद में बताई जाएगी।

पढ़ें- नाबालिग लड़की का अपहरण और बलात्कार के दोषी को 20 सा…

दानापुर सेना भर्ती रैली नोटिफिकेशन – 1 –

सिपाही – जनरल ड्यूटी
– आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

पढ़ें- सीएम भूपेश ने गुरु घासीदास जयंती के मौके पर की 4 बड…

सिपाही टेक्निकल
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

पढ़ें- बीजेपी का ‘मिशन बंगाल’ ! तृण…तृण बिखरती ‘तृणमूल क…

सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

दानापुर सिपाही, सिपाही टेक, नर्सिंग असिटेंट, क्लर्क, स्टोर पदों के लिए रैली का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

दानापुर सेना भर्ती रैली नोटिफिकेशन – 2

पढ़ें- सीएम भूपेश ने गुरु घासीदास जयंती के मौके पर की …

सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– 10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– 8वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा।
लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।

 

 
Flowers