कर्नाटक: कोरोना संक्रमण के साइकल को तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने लोगों को निर्देश दिया है कि वे घर से बाहर न निकलें, लेकिन जनप्रतिधि ही सरकार के नियमों की ही धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही मामला कर्नाटक के होन्नाली से सामने आया है, जहां भाजपा विधायक ने आशा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को एक ही हॉल में बैठाया गया था, वो भी एक दूसरे के नजदीक। जबकि सरकार ने सख्त निर्देश दिया है कि कोरोना से बचाव के लिए एक मीटर की दूरी अनिवार्य है।
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि आशा कार्यकर्ता एक दूसरे के नजदीक बैठे हुए हैं और विधायक उन्हें संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि आशा कार्यकर्ता कोरोना वायरियर्स के तौर पर संकट के समय में सरकार की मदद कर रहे हैं और वे लगातार लोगों तक राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं। ऐसे हालात में अगर एक भी आशा कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित होती है तो स्थिति चिंताजनक हो जाएगी।
#WATCH Karnataka: Social distancing norms flouted as BJP MLA from Honnali, MP Renukacharya held a meeting of ASHA (Accredited Social Health Activist) workers in Honnali of Davanagere District. (23.04.2020) pic.twitter.com/mPDzYG2PER
— ANI (@ANI) April 25, 2020
प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन
7 hours agoरघुबर दास के इस्तीफे से उनके बेटे से जुड़े कथित…
7 hours ago