कोरोना अपडेट: भारत में अभी तक संक्रमण के 206 मामलों की पुष्टि, 6,700 लोग निगरानी में, 4 की मौत | So far 206 cases of corona virus infection confirmed in India, 6,700 people under surveillance

कोरोना अपडेट: भारत में अभी तक संक्रमण के 206 मामलों की पुष्टि, 6,700 लोग निगरानी में, 4 की मौत

कोरोना अपडेट: भारत में अभी तक संक्रमण के 206 मामलों की पुष्टि, 6,700 लोग निगरानी में, 4 की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: March 20, 2020 1:35 pm IST

नई दिल्ली। भारत में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 206 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं 6,700 लोगों को निगरानी में रखा गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार शाम को प्रेस ब्रीफिंग में दी है। इसके अलावा साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया है कि अब तक 64 वर्ष से अधिक उम्र के 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Coronavirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुई…

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 से निपटने में आपसी दूरी बनाए रखना ही प्राथमिक बचाव है। किसी प्रकार के सवाल के लिए टोल-फ्री नंबर 1075 पर कॉल करें, हम बचाव/रोकथाम पर काम कर रहे हैं। साथ ही मंत्रालय ने लोगों को आश्वस्त किया है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी चीजों की कोई कमी नहीं है।

ये भी पढ़ें: कल होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, विधायक दल के नेता…

मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, जिससे आपके एक दिन का सहयोग संक्रमण प्रसार के चेन को रोकने में मदद करेगा। इटली के जिस नागरिक के जयपुर में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी वह स्वस्थ हो गया था, बाद में उसके नमूने जांच में नेगेटिव आए थे, उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जयपुर में मरने वाले इतालवी व्यक्ति को हम भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों में नहीं गिन रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘जनता कर्फ्यू’ को मिला बॉलीवुड का समर्थन, कोरोना को…