नईदिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक 18 हजार 539 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। जिसमें 592 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है वहीं इसके बीच अच्छी खबर ये भी है कि अब तक 3 हजार 273 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें:खंडवा में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ, डिंडौरी में मिला कोरोना संक्रमण का पहला केस
भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं। जहां 4 हजार 666 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें अबतक 232 लोगों की मौत हो चुकी है। 572 ठीक हो चुके हैं, तो वहीं दिल्ली संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर है जहां 2 हजार 81 मामले सामने आए हैं और 47 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री इमरती देवी का दावा, 25 अप्रैल को होगा मंत्रिमंडल गठन, …
तीसरे नंबर पर गुजरात है जहां एक हजार 939 संक्रमित हैं। राजस्थान में एक हजार 576 संक्रमित हैंं । जिसमें से 25 की मौत हो चुकी है वहीं तमिलनाडु में 15 सौ 20 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें 17 की मौत हो चुकी है, जबकि 457 ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 11 सौ 84 मामलों की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की स्कीम के तहत ऑटो चालकों को मिलने लगे 5-5 हजार रुपए, 23 हजार ल…
पूरी दुनिया की बात करें तो अबतक कोरोना महामारी से करीब 24 लाख 81 हजार 26 लोग संक्रमित मिले हैं और इसकी वजह से 1 लाख 70 हजार 423 लोगों की मौत हो चुकी है। तो 6 लाख 46 हजार 367 लोग ठीक हो चुके हैं।
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
7 hours ago