मालिक के बेटे को डसा सांप ने, कर्मचारी ने मुंह से चूसकर निकाला पूरा जहर | Snake bitten the owner's son Employee sucked the poison out of his mouth

मालिक के बेटे को डसा सांप ने, कर्मचारी ने मुंह से चूसकर निकाला पूरा जहर

मालिक के बेटे को डसा सांप ने, कर्मचारी ने मुंह से चूसकर निकाला पूरा जहर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: August 29, 2019 11:11 am IST

जांजगीर। चाम्पा में हैंडलूम कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी परमेश्वर देवांगन ने इंसानियत और वफादारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे सुनकर हर कोई परमेश्वर की हिम्मत और दिलेरी की तारीफ कर रहा है। दरअसल बरछापारा में गंगाराम देवांगन का हैंडलूम कारखाना है। इसी कारखाने में परमेश्वर देवांगन भी काम करते हैं। यहां मालिक का 12 वर्षीय बेटा कुणाल देवांगन भी मौजूद था, जिसे सांप ने डस लिया।

ये भी पढ़ें- छात्रा का अपहरण कर ले जा रहे आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, 3 लोग …

गंगाराम देवांगन के कारखाने के कर्मचारी परमेश्वर देवांगन ने खुद की जान की परवाह ना कर, मालिक के बेटे के शरीर में जहर फैलने से रोकने के लिए जहर को चूस-चूसकर बाहर निकाल दिया।

ये भी पढ़ें- नशे में शिक्षक, अंधकार में नौनिहालों का भविष्य.. फिर एक वीडियो वायरल

परमेश्वर ने किशोर की कलाई पर पट्टी बांधकर अपने मालिक को इसकी सूचना दी। इसके बाद दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों अब खतरे से बाहर हैं। नौकर परमेश्वर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, वहीं 12 वर्षीय कुणाल देवांगन अभी अस्पताल में भर्ती है।

 
Flowers