बलरामपुर। जिले में अंतर्राज्यीय सीमा पर आरटीओ चेकपोस्ट के बाद अब आबकारी चेकपोस्ट की भी स्थापना कर दी गई है और आबकारी के चेकपोस्ट में कामधाम भी शुरू हो गया है। जिले के रामानुजगंज और धनवार सीमा पर दो जगहों पर आबकारी चेकपोस्ट खोला गया और चेकपोस्ट खुलते ही वाहनों की सघन जांच भी शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें: राजधानी रायपुर में आज कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत, प्रदेश में अ…
रामानुजगंज चेकपोस्ट पर पदस्थ आबकारी अधिकारी आलेख सिदार ने बताया की बाहरी राज्यों से लगातार अवैध शराब और नशीली दवाओं की सप्लाई हो रही थी, नशे के सौदागर बेधड़क बिना रोकटोक के इस काम को अंजाम दे रहे थे, ऐसे में सरकार ने आबकारी चेकपोस्ट खोलने हेतु आदेशित किया था और अब ये चोकपोस्ट अस्तित्व में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से हुई कांग्रेस नेता की मौत, राजधानी में मिले 31 नए को…
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
2 hours agoBhopal to Hyderabad Flight : राजधानी में आज से शुरू…
21 hours ago