रायपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है। इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को अब पटरी पर लाने के लिए पूरजोर कोशिश की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ाए हैं, तो साथ ही कई वस्तुओं को सस्ता भी किया है। वहीं, बजट को लेकर अर्थशात्रियों और राजनेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है। बजट 2021 पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है। हमारे सैनिकों को मारा जा रहा है। पीएम मोदी उनके साथ दिवाली मनाते हैं। फिर उनके लिये रक्षा बजट क्यों नहीं बढ़ाया है? बता दें कि बजट आने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए इस बार सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में बढ़ोत्तरी की आवश्यकता पर बल दिया था। साथ ही कहा था इस बजट में सरकार को किसानों, मजदूरों को रोजगार देने का प्रावधान करना चाहिए। मंझोले सेक्टर के उद्योगों को भी मदद देनी चाहिए ताकि नई नौकरियां पैदा हो सके।
China occupied our territory & killed our soldiers.
PM spends Diwali with them for PR photo-ops.
Why hasn’t he increased the Defence Budget for them?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2021
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रक्षा बजट को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने बजट को या तो ठीक से पढ़ा नहीं या फिर सुना नहीं था। चीन के साथ उनके करीबी संबंधों को जानने के लिए उन्हें अपने परिवार के इतिहास को पढ़ना चाहिए। ईरानी ने कहा कि वह पीएम पर सैनिकों के साथ त्योहार मनाने पर टिप्पणी कर रहे हैं। यह बचकाना है।
I think he didn’t listen to or read Budget properly. He should read his family history to know their close relations with China. He’s commenting on PM celebrating festivals with soldiers,it’s childish:Union Min Smriti Irani on Rahul Gandhi’s tweet on budget allocation for Defence pic.twitter.com/Zp7mAU4Dj6
— ANI (@ANI) February 1, 2021