इस स्मार्ट सिटी को मिलेंगी 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें, केंद्र सरकार की तरफ से 64 शहरों को दिए जा रहे 5 हजार 95 वाहन | Smart city will get 50 electronic buses 5 thousand 95 vehicles being given to 64 cities by central government

इस स्मार्ट सिटी को मिलेंगी 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें, केंद्र सरकार की तरफ से 64 शहरों को दिए जा रहे 5 हजार 95 वाहन

इस स्मार्ट सिटी को मिलेंगी 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें, केंद्र सरकार की तरफ से 64 शहरों को दिए जा रहे 5 हजार 95 वाहन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 29, 2019/4:39 pm IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तेजी से विकसित होने वाली सिटी है। केंद्र सरकार देश में स्मार्ट शहरों को बढ़ावा दे रही है। इसी के तहत केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय हर स्मार्ट सिटी को 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- अब पूर्व सीएम के खिलाफ ED का शिकंजा, इस मामले में चार्जशीट दाखिल, 1…

इसी योजना के तहत रायपुर स्मार्ट सिटी को 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें केंद्र सरकार की तरफ से दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें- RBI ने मोदी सरकार को दी बड़ी राहत, 1,76,051 करोड़ हस्तांतरित करने …

बता दें कि पूरे भारत में 64 शहरों को 5 हजार 95 बसें दी जा रही हैं। स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल होने के कारण रायपुर को ये बसें मिल रहीं हैं। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने 64 शहरों की सूची जारी कर दी है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/9hipsnpKDzM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>