जल्द शुरू होगी ''झुग्गी मुक्त, मकान युक्त'' योजना, पूर्व मुख्यमंत्री ने कही ये बात | "Jhuggi Yukta Makan Yukta" "Slum-free, house-rich" scheme will start soon, former chief minister said this

जल्द शुरू होगी ”झुग्गी मुक्त, मकान युक्त” योजना, पूर्व मुख्यमंत्री ने कही ये बात

जल्द शुरू होगी ''झुग्गी मुक्त, मकान युक्त'' योजना, पूर्व मुख्यमंत्री ने कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: September 9, 2019 8:44 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में झुग्गी मुक्त, मकान युक्त योजना चलेगी। घरों में पानी भरने पर नया बसेरा बस्ती का दौरा करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस योजना के बारे में जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: अंतागढ़ मामले में IPS आरएन दास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कृषि मंत्री ने कहा 

दिग्विजय सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान प्रशासन को निर्देश दिए कि जिन घरों में पानी भरने से नुकसान हुआ है। ऐसे लोगों का सर्वे कर मुआवजा दिया जाए।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत एक और पूरे प्रदेश को झुग्गी मुक्त करने का काम तो होगा ही साथ ही पीड़ितों को निःशुल्क आवास दिए जाएंगे।

 
Flowers