धर्म। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की पूरी देश सहित पूरी दुनिया में उत्साह है, इस बार कोरोना संकट की वजह सभी प्रमुख मंदिरों में बड़े आयोजन नहीं होंगे। इस बार 11 अगस्त और 12 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है। हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय रात 12 बजे अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र था। यही वजह है कि इसी नक्षत्र और तिथि में जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस बार 11 अगस्त को जन्माष्टमी तिथि सुबह लग जाएगी, जो 12 अगस्त को सुबह 11 बजे रहेगी, वहीं रोहिणी नक्षत्र 13 अगस्त को लग रहा है।
इस स्थिति में भक्त तिथि को लेकर संशय में है कि वे 11 अगस्त को पूजा- व्रत करें या फिर 12 को। हम आपको बता दें कि 12 अगस्त को पूजा का शुभ समय रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक है। पूजा की अवधि 43 मिनट तक रहेगी। जन्माष्टमी पर इस बार वृद्धि संयोग बन रहा है, जो अति उत्तम हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की धरती से श्रीराम का गहरा नाता, वनवास के 14 में से 12 वर…
जन्माष्टमी पूजन का समय
*अष्टमी तिथि आरंभ: 11 अगस्त
*मंगलवार, सुबह 09:09 बजे से
*अष्टमी तिथि: 12 अगस्त को सुबह 11:16 बजे तक
*निशिता पूजा का समय: रात्रि 12:05 से 12:47 बजे तक
*कृत्तिका नक्षत्र: रात्री 3.25 बजे तक
**जन्माष्टमी पूजा विधि
* सुबह स्नान कर भगवान श्री कृष्ण का स्मरण करें
* हाथ में पीले चावल लेकर पूजन करें
* रात 12 बजे बालकृष्ण की पूजा करें
*जल, दूध, चंदन युक्त जल से स्नान कराएं
*भगवान को पीले वस्त्र अर्पित कर श्रृंगार करें
* माखन, मिश्री, मालपुए का भोग लगाएं
*बाल गोपाल की आरती करें
*’ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र जपें
ये भी पढ़ें- अयोध्या और राम के बाद अब गौतम बुद्ध पर नेपाल ने किया दावा, कहा ये न…
* *जल्द मिलेगा संतान सुख
करें उपाय
* केसर और कस्तूरी युक्त गाय के दूध से बाल गोपाल की प्रतिमा का अभिषेक करें
*संतान गोपाल मंत्र प्रतिदिन जपें
* ‘कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरी, नन्दगोप सुतं देहि पतिं में कुरुते नम:’ जपें
* ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र जपें
ये भी पढ़ें-सरल-सौम्य हैं विद्या की देवी सरस्वती, वीणा का स्वर गूंजते ही प्रकृत…
* *जल्द होगा विवाह
करें उपाय
* हरे वस्त्र पहने राधा-कृष्ण जी की तस्वीर की प्रतिदिन पूजा करें
* जन्माष्टमी की रात से मंत्र जाप शुरू करें..
* ‘कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने, प्रणत क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नम:’
ये भी पढ़ें- अब नेपाल में राम मंदिर बनाने की तैयारी, दशहरे पर पीएम ओली करेंगे अय…
**कर्ज से मिलेगी मुक्ति
करें उपाय
* जन्माष्टमी की रात भगवान का पूजन और श्रृंगार करें
* तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे रखें
* घर वापस आकर 8 कौड़ियों को पीले वस्त्र में बांध दें
* प्रतिदिन पोटली को सीधे हाथ में रखकर ‘ह्रीं श्रीं श्रीयै नम:’ का जाप करें
* हर गुरुवार भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करें
** रोजगार की समस्या होगी दूरी
करें उपाय
*जन्मष्टमी की रात गोपाल सहस्रनाम का पाठ करें
* भगवान को पीले पुष्प अर्पित करें
* हर गुरुवार भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करें
** भय होगा दूर
करें उपाय
*भगवान श्री कृष्ण को किसी भी अष्टमी को काले तिल और चावल अर्पित करें
* मंत्र जपें ‘वसुदेव सुतम देवम, कंस चाणूर मर्दनम, देवकी परमानन्दम कृष्णम वन्दे जगत गुरुम’
* प्रतिदिन 108 बार मंत्र जपें
चमक गई इन तीन राशियों की किस्मत, जमकर बरसी छठी…
14 hours agoKal Ka Rashifal: सूर्य देव की कृपा से बदलने वाली…
15 hours agoDev Uthani Ekadashi 2024: 12 या 13 नवंबर… किस दिन…
17 hours ago