अमेरिका के 40 शहरों में उग्र प्रदर्शन से बिगड़े हालात, चर्च में लगाई आग, ट्रंप को जाना पड़ा अंडरग्राउंड बंकर में, देखें | Situation worsens in 40 cities of America, fire in church, trump had to go to underground bunker

अमेरिका के 40 शहरों में उग्र प्रदर्शन से बिगड़े हालात, चर्च में लगाई आग, ट्रंप को जाना पड़ा अंडरग्राउंड बंकर में, देखें

अमेरिका के 40 शहरों में उग्र प्रदर्शन से बिगड़े हालात, चर्च में लगाई आग, ट्रंप को जाना पड़ा अंडरग्राउंड बंकर में, देखें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: June 1, 2020 5:44 am IST

वाशिंगटन। अमेरिका (US) में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के पास चर्च में आग लगा दी। इसके अलावा देश के 40 शहरों में उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है। कई जगहों में हालात बेकाबू हो गए हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों को काबू करने में पुलिस को भारी परेशानी हो रही है।

Read More News: देश में 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरु, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से गुजरेंगी ट्रेन, यात्रा के 

रविवार रात को प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के आस-पास कई जगहों में आग लगा दी। व्हाइट हाउस के नजदीक स्थित ऐतिहासिक सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च को भी प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ़ नज़र आ रहा है कि दीवारों पर प्रदर्शन से संबंधित ग्रैफिटी बनायी गयी हैं और चर्च की खिड़की तोड़कर उसमें आग लगा दी गयी है।

Read More News: छत्तीसगढ़ में 3 नए कोरोना मरीज मिले, राजनांदगांव-दुर्ग-महासमुंद में मिला एक-एक 

इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बंकर में जाना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर सैकड़ों लोग प्रदर्शन करने लगे तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बंकर में जाना पड़ा। हालांकि, अधिकारियों ने बाद में बताया कि उनकी सुरक्षा को खतरा नहीं था।