जीरम घाटी हमले की एसआईटी जांच का आदेश जारी,10 सदस्यीय टीम के प्रभारी होंगे विवेकानंद | SIT probe ordered in Jhirram ghati attack :

जीरम घाटी हमले की एसआईटी जांच का आदेश जारी,10 सदस्यीय टीम के प्रभारी होंगे विवेकानंद

जीरम घाटी हमले की एसआईटी जांच का आदेश जारी,10 सदस्यीय टीम के प्रभारी होंगे विवेकानंद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: January 2, 2019 1:14 pm IST

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने आज जीरम घाटी मामले की एसआईटी जांच का आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत 10 सदस्यीय  जांच टीम भी गठित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें –  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान- शोबाजी नहीं चलेगी, खत्म होगा वीआईपी कल्चर

ज्ञात हो कि एसआईटी टीम का प्रभार विवेकानंद को दिया गया है। साथ ही 10 सदस्यीय टीम में सुंदरराज पी,एम.एल कोटवानी,गायत्री सिंह,राजीव शर्मा,आशीष शुक्ला,प्रेम लाल साहू,नरेंद्र शर्मा,एन.एन चर्तुवेदी, और एम.के वर्मा को प्रमुख स्थान दिया गया है।ज्ञात हो कि बस्तर जिले के दरभा इलाके की जीरम घाटी में 25 मई 2013 को कांग्रेस के कदवार नेताओं की माओवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। 

 
Flowers