प्रेमी के साथ भागी बहन, अगले दिन घर लौटी तो भाई ने दाग दी सीने पर गोली | Sister eloped with lover, when she returned home the next day, brother shot her chest

प्रेमी के साथ भागी बहन, अगले दिन घर लौटी तो भाई ने दाग दी सीने पर गोली

प्रेमी के साथ भागी बहन, अगले दिन घर लौटी तो भाई ने दाग दी सीने पर गोली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: June 19, 2021 9:21 am IST

मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले से अपराध की एक सनसनीखेज घटना की खबर आयी है, एक युवक ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी है, पुलिस ने बताया कि युवक की बहन अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी जिसे लेकर वह काफी नाराज और गुस्से में था।

ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड अभिनेता की मां का निधन, एक्टर ने कहा ‘अनाथ हो गया हूं …

जानकारी के अनुसार आरोपी की बहन एक युवक से प्रेम करती थी, वह कुछ दिन पहले घर से भाग गई थी लेकिन अगले ही दिन वह घर वापस आ गई, इसी से आक्रोशित होकर भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। ये मामला मेरठ के सरधना क्षेत्र के छूर गांव का है।

ये भी पढ़ें: अनलॉक को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, बाजारों में…

यहां की एक 16 साल की नाबालिग के जानी क्षेत्र के रहने वाले गौरव के साथ प्रेम संबंध थे, बीती 13 जून को नाबालिग और गौरव घर से फरार हो गए थे, जिसके बाद लड़की 14 जून को घर वापस आ गई थी, लड़की के भागने के कारण उसका भाई शेखर बहुत आक्रोशित था, शेखर ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले कि परिजन घटनास्थल पर वहां पहुंचते शेखर वहां से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:  बड़ी खुशखबरी: केंद्र सरकार देने जा रही मुफ्त LPG रसोई गैस कनेक्शन, …

 
Flowers