कोरोना के खिलाफ हफ्तेभर बजेगा 'सायरन', हर धर्म और समाज के लोगों को एक साथ होने की अपील | 'Siren' will be played against Corona for a week

कोरोना के खिलाफ हफ्तेभर बजेगा ‘सायरन’, हर धर्म और समाज के लोगों को एक साथ होने की अपील

कोरोना के खिलाफ हफ्तेभर बजेगा 'सायरन', हर धर्म और समाज के लोगों को एक साथ होने की अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: March 23, 2021 6:15 am IST

भोपाल। सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश में मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क अभियान की शुरूआत कर लोगों को मास्क लगाने और गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की। सुबह ठीक 11 बजे कोरोना के खिलाफ सायरन बजा सीएम के साथ लोगों ने 2 मिनट का मौन रख कोरोना को हराने इस संघर्ष में साथ देने का संकल्प लिया।  

पढ़ें- गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने खुड़मुड़ा मर्डर केस का खुलासा करने वाली टीम को किया सम्मानित, 2 लाख इनाम का ऐलान

सीएम शिवराज ने बताया कि ये सायरन हफ्तेभर बजाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मास्क खुद भी लगाएं और दूसरों को भी लगवाएं। सीएम शिवराज के मुताबिक एमपी में 4 हजार लोगों की जान जा चुकी है। 

पढ़ें- ग्वालियर सड़क हादसे में मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा, मृ…

सीएम ने हर धर्म, हर समाज के लोगों से अपील कर कोरोना से संघर्ष में साथ देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के मामले में हम सब को एक होने की जरुरत है। चुनाव के समय लड़ते रहेंगे अभी लोगों का जीवन बचाना है।

पढ़ें- शादियों में सीमित लोगों को ही बुला सकेंगे, होली पर …

शिवराज ने तीन उपाय दिए हैं.. मेरी सुरक्षा मेरा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ साफ करते रहें। मेले, त्योहार नहीं होंगे जब तक कोरोना बढ़ रहा है।
एक और अपील है कि जो समर्थ हैं वे गरीबों को मास्क भेंट करें।  

पढ़ें- ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिलने पर भा…

 
Flowers