ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के सभी शहरों और गांवों में बजा कोरोना के खिलाफ सायरन। तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह ठीक 11 बजे सायरन बजा और सीएम शिवराज ने मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा अभियान की शुरुआत की। सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जनता से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
Read More News: सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में उठाया छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध का मामला, इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग
सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष आम जनता को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भागीदार बनने का संकल्प दिलाया। सायरन बजने के साथ लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर संकल्प दिलाया।
Read More News: आप की बात! वैक्सीनेशन…उम्र की सीमा क्यों?
बता दें कि मध्यप्रदेश में 22 मार्च को कोरोना के 1348 नए मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 754 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8592 है। मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 77 हजार 75 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि अब तक 3908 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।