लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज थाने में रविवार रविवार रात एक युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती के हंगामे को देखकर न सिर्फ पुलिस वाले दंग रह गए, बल्कि उसका प्रेमी भी साथ जाने से इंकार करने लगा। जब युवती ने प्रेमी को साथ चलने को कहा तो युवक बोलने लगा कि साहब मुझे इसके साथ नहीं जाना है, मुझे मारती-पीटती है। अंतत: प्रेमिका अपने प्रेमी को थाने से खींचकर ले गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अम्बरगंज रामनगर इलाके में रहने वाला युवक एक युवती के साथ लीव इन रिलेशनशीप में रह रहा था। लेकिन युवक ने पिता ने युवती के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया। थाने पहुंचने के बाद युवती ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए युवक को साथ ले जाने का दबाव बना रही थी। युवक उसके साथ जाने को तैयार नहीं था। वह बार बार यही कह रहा था कि साहब यह घर भी यही ड्रामा करती है। पीटती है वह हरकतों से त्रस्त हो चुका है।
Rea dMore: भारी बारिश के चलते ढह गया मकान, दबकर 4 महिलाओं सहित पांच की मौत
परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए नियमित अध्ययन…
6 hours ago