छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने सिंगल डेशबोर्ड की सुविधा शुरू, फिल्म निर्माण के लिए निशुल्क अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने कलेक्टर अधिकृत | Single dashboard facility started in Chhattisgarh to promote film industry

छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने सिंगल डेशबोर्ड की सुविधा शुरू, फिल्म निर्माण के लिए निशुल्क अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने कलेक्टर अधिकृत

छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने सिंगल डेशबोर्ड की सुविधा शुरू, फिल्म निर्माण के लिए निशुल्क अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने कलेक्टर अधिकृत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 5, 2021/5:01 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हो रही कठिनाईयों को दूर करने और फिल्म निर्माण उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए अब फिल्म निर्माण से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सभी जिला कलेक्टर को अधिकृत कर दिया है।

पढ़ें- मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय संचालन के लिए दिश…

साथ ही समय-सीमा में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हो इसके लिए इसे लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल करते हुए प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 30 दिन की समय-सीमा भी निर्धारित की गई है।

पढ़ें- कोरोना से लड़ने की कमान गडकरी को सौंप दे सरकार.. पी..

उल्लेखनीय है कि संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संस्कृति विभाग को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये थे, जिसके तारतम्य में संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश में फिल्मांकन (मूवी शूटिंग) हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए पंजीयन, नवीनीकरण हेतु सिंगल डेशबोर्ड की सुविधा प्रारंभ की गई है। इस आशय का आदेश और अधिसूचना संस्कृति विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से जारी कर दिया गया है।

पढ़ें- आंध्रप्रदेश में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, नारायणप…

इस आदेश और अधिसूचना के तहत फिल्म शूटिंग के लिए निःशुल्क अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने जिले के कलेक्टर को अधिकृत किया गया है। साथ ही इस सेवा के सुचारू क्रियान्वयन के लिए संभागायुक्त को सक्षम अधिकारी एवं संचालक संस्कृति को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है।

पढ़ें- 15 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सरगुजा कलेक्टर ने जारी किया आदेश

इसके अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली सेवा को छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत सम्मिलित करते हुए 30 दिवस की समयावधि निर्धारित की गई है। फिल्म निर्माण हेतु अनापत्ति प्राप्त करने आवेदन एवं प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक जानकारी, परामर्श एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराने संस्कृति विभाग के अंतर्गत फिल्म सेल का भी गठन किया गया है।