गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से 70वीं मौत होने की खबर सुनकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दूसरी बार गांव पहुंचकर लोगों से मिले और उन्हें शुद्ध पानी देने का आश्वासन दिया।
पढ़ें- राजधानी में हजारों बच्चों ने गांधी बनकर की पदयात्रा, सीएम बघेल ने ट…
आपको बता दें कि सुपेबेड़ा में आज से 6 महीने पहले भी स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव आए थे और उन्होंने ग्रामीणों को यही आश्वासन दिया था, जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने वादा किया था कि ग्रामीणों को तेल नदी से शुद्ध पेयजल दिया जाएगा और मरीजों को डायलिसिस के लिए रायपुर या अन्य शहर नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि देवभोग में ही डायलिसिस होगी।
पढ़ें- निजी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार से लूट, मोबाइल छीनकर फरार हो गए एक्टिवा…
लेकिन देवभोग के अस्पताल में मशीनें पड़ी हुई हैं लेकिन चलाने वाला कोई नहीं है। शासन के खोंखले वादों ने ग्रामीणों को अशुद्ध पेयजल पीने को मजबूर कर दिया है। वहीं मंत्री जी के आश्वासन को अब गांव वालों ने गंभीरता से लेना बंद कर दिया है।
पढ़ें- विधानसभा के दो दिवसीय सत्र में नेताओं का खास अंदाज, कोसे के कुर्ते और जैकेट में पहुंचे नेता.. देखिए
विधानसभा का दो दिनी विशेष सत्र