कोरोना से लड़ेंगे सिंघम स्टाइल में, एसआई ने दो चलती कारों पर खड़े होकर बनाया वीडियो, नोटिस जारी | Singham will fight against Corona in style SI made video by standing on two moving cars Notice issued

कोरोना से लड़ेंगे सिंघम स्टाइल में, एसआई ने दो चलती कारों पर खड़े होकर बनाया वीडियो, नोटिस जारी

कोरोना से लड़ेंगे सिंघम स्टाइल में, एसआई ने दो चलती कारों पर खड़े होकर बनाया वीडियो, नोटिस जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: May 11, 2020 7:01 am IST

दमोह । जिले में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडयो में एसआई मनोज यादव सिंघम की स्टाइल में दो कारों पर खड़े होकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर वाद-विवाद शुरु हो गया है।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 67 हजार 161, स्वस्थ हुए 20 हजार …

बता दें कि एक तरफ सम्पूर्ण भारत कि पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए तरह- तरह के प्रयास कर रही है, वहीं इन दिनों नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी वीडियो बनाने में व्यस्त हैं।

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी, गुजरात से लौटे श्रमिकों क…

दमोह देहात थाना क्षेत्र की नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी एसआई मनोज यादव, दो कारों पर खड़े होकर फ़िल्म सिंघम में दिखाए गए अजय देवांगन स्टाइल में उसी तरह रह तथा उसी स्टाइल में स्टंट दिखाते नजर आ रहे हैं, वही वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध ली है, हालांकि खबर यह भी है कि संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा उन्हें नोटिस देकर उनसे उक्त मामले में जवाब मांगा है।