मुंबई। बिग बॉस- 13 कपल सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल अक्सर अपनी अजीब हरकतों की वजह से चर्चा में बन रहते हैं। हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की हर अदा जुदा होती है जिसे उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें- पीएम के ‘परजीवी’ कहने से किसान समुदाय को गहरा दुख पहुंचा : किसान नेता,
इस बार शहनाज और सिद्धार्थ ने एक ऐसा एक वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया है जिसे देखकर उनके प्रशंसकों में अजीब सी हलचल है। दरअसल अपलोड किए वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज की चंपी करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोंक झोंक भी हो रही है। वैलेन्टाइन डे पर दोनों की ये बॉंडिग देखकर उनके फैंस की चेहरों पर मुस्कान आ गई है। इंटरनेट पर उनके इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की शुरुआत, 23 जिलों में 793 लोगों को लगा दूसरा टीका
बता दे कि इस वीडियो को शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में शहनाज की चंपी करते दिख रहे सिद्धार्थ शुक्ल कहते हैं कि वो खुद आराम कर रही हैं और उनसे काम करवा रही हैं। ऐसे में शहनाज की चुटकी लेते हुए सिद्धार्थ उनसे कहते हैं कि बूढ़ी होने पर उनके बाल झड़ जाएंगे और वो उतनी सुंदर नहीं दिखेंगी।
View this post on Instagram
बता दें कि शहनाज गिल अपने इंस्टा अकाउंट पर मजेदार वीडियो अपलोड करती रहती हैं।
View this post on Instagram