श्वेता तिवारी की बेटी पलक का हॉट अवतार, फोटो शूट ने खींचा प्रशंसकों का ध्यान | Shweta Tiwari's daughter Palak's hot avatar Photo shoot caught the attention of fans

श्वेता तिवारी की बेटी पलक का हॉट अवतार, फोटो शूट ने खींचा प्रशंसकों का ध्यान

श्वेता तिवारी की बेटी पलक का हॉट अवतार, फोटो शूट ने खींचा प्रशंसकों का ध्यान

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:06 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:06 am IST

मुंबई। टीवी स्टार और सुर्खियों में बनी रहने वाली श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने फोटो शूट कराकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। हाल ही में पलक तिवारी ने फोटोशूट कराया है। पलक इसमें काफी ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं। इसके साथ ही पलक का एटीट्यूड भी एक्ट्रेस का ही है। बता दें कि पलक ने अभी तकफिल्मों या सीरियल्स में डेब्यू नहीं किया है, हालांकि उनके प्रशंसकों की संख्या में अच्छी खासी संख्या है।

ये भी पढ़ें- कृति सेनन का ये टैटू सुर्खियों में, इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिख…

यही वजह है कि उनकी नई पिक अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। फैन्स इंतजार कर रहे हैं कब पलक तिवारी एक्टिंग में प्रवेश करेंगी।

 ये भी पढ़ें- ये तो ट्रेलर है… ‘सूर्यवंशी’ का दर्शक कर रहे बेसब्री से इंतजार, अ…

बता दें कि श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करती हैं। श्वेता का अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के साथ रिश्ता टूटे अभी कुछ ही वक्त हुआ है। दोनों अब साथ नहीं रह रहे हैं। इस समय में श्वेता के साथ उनकी बेटी पलक हमेशा साथ रही हैं।

 

देखें इंस्टाग्राम की इस साइट पर पलक तिवारी के सभी पिक
palaktiwarii

Grateful. || mohnish@toabh.com